जौनपुर पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने लूट की घटना का किया अनावरण

जौनपुर पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने लूट की घटना का किया अनावरण

जौनपुर : जौनपुर में थाना बरसठी पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने लूट की घटना का किया अनावरण, दो अभियुक्त गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट का 12590 रुपया नगद, सोने व चाँदी के आभूषण, घटना में प्रयुक्त एक तमन्चा मय कारतूस, मोबाइल फोन व घटना प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 22 मार्च को बरसठी क्षेत्र के ग्राम गहली कठार में एक स्वर्णकार से अज्ञात अभियुक्त द्वारा सफेद अपाचे से लूट की घटना कारित की गयी थी जिनमे से अभियुक्त अभिषेक पाण्डेय उर्फ भीम पुत्र विजयमणि पाण्डेय निवासी चनेथू थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज को दिनांक 9 मई को थाना सूरत गुजरात से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के 6170 रुपये बरामद करते हुए न्ययालय सूरत कोर्ट से ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर दिनांक 13 मई को जेल भेजा जा चुका है तथा अभियुक्त प्रवीण मिश्रा पुत्र महेन्द्र मिश्रा निवासी चनेथू थाना मीरगंज जौनपुर को दिनांक 10 मई को खान कटरा बैंगलूरु से गिरफ्तार कर ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर जनपद जौनपुर लाया गया जिससे पूछताछ कर अभियुक्त प्रवीण मिश्रा के कब्जे से लूट के 6420 रु0 , तथा लूट के आभूषण बरामद करते हुए अभियुक्त के कब्जे से घटना में उपयोग में लाया गया 1 तमन्चा 12 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद करते हुए जिला कारागार जौनपुर भेजा जा रहा है। तथा प्रकाश में आये अभियुक्त आदर्श सिंह पुत्र सन्तोष सिंह निवासी बेहड़ा थाना केराकत जनपद जौनपुर के गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिस दी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments