छात्रों से भरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, घायल छात्रों को उपचार हेतु अस्पताल में कराया गया भर्ती
जौनपुर : शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्खनसराय गांव के पास मेडिकल छात्रों से भरी कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा गई। जिसमें सवार 7 छात्रों समेत चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को बाहर निकाल कर इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार कराया गया।
अम्बेडकर नगर जनपद के महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र कार से सवार हो भदोही शादी में शामिल होने गयें थे। साथी छात्र जमदीप के घर पर शादी समारोह से वापस कालेज आ रहें थे कि मंगलवार की भोर में लगभग पांच बजे जौनपुर मार्ग स्थित अक्खनसराय गांव के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। जिसमें सवार सुल्तानपुर निवासी 25 वर्षीय निशांत, लखीमपुर निवासी 24 वर्षीया छात्रा अमन प्रभा, सुल्तानपुर निवासी छात्रा 22 वर्षीय एकता, रायबरेली निवासी 21 वर्षीय हिमांशु, सुल्तानपुर निवासी 24 वर्षीय विकास, 25 वर्षीय किर्ति प्रताप बौद्ध, अम्बेडकर नगर निवासी 22 वर्षीय विमलेश कुमार एवं 25 वर्षीय चालक आलेश श्रीवास्तव गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों का उपचार राजकीय चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं सभी घायलों के परिजनों को पुलिस ने घटना की जानकारी दे दिया है।
0 Comments