गो तस्करों की के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कारवाई

गो तस्करों की के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कारवाई

शाहगंज जौनपुर। जिले की खेतासराय थाने की पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन गो तस्करों की गैगेंस्टर एक्ट के तहत अपराध द्वारा अर्जित की गयी जमीन, मकान और वाहन को कुर्क कर लिया है। कुर्क की गयी सम्पत्ति की कीमत करीब डेढ़ करोड़ बतायीजा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले के अपराधियों में हड़कंप मच गया है। आशंका जतायी जा रही है जल्द ही इन सम्पत्तियों का बाबा बहुबली बुलडोजर जमींदोज करेगा। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार एवं तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह (प्रशासक )की उपस्थिति में थानाध्यक्ष खेतासराय प्रकाश राय एवं प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य थाना शाहगंज मय टीम द्वारा मुअ0सं0-0019/2022 धारा-3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में शातिर गोतस्कर 1. बबलू यादव उर्फ बृजेश यादव पुत्र रामबली यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद द्वारा अवैध अर्जित धन से पैतृक जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया 02 मकान व एक ट्रैक्टर, एक जैलौ गाड़ी ( अनुमानित कीमत 01 करोड 23 लाख रूपये ) 2. अखिलेश यादव पुत्र राम बचन यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद द्वारा अवैध अर्जित धन से पैतृक जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया एक मकान (अनुमानित कीमत 15 लाख रूपए) 3. अमित यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज द्वारा अवैध अर्जित धन से पैतृक जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया मकान (अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए ) कुल कीमत करीब 01 करोड 53 लाख को धारा-14(1) गैगेस्टर एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर महोदय के आदेश संख्या 686, 692,693,694 दिनांक-12.05.2022 के क्रम में उक्त अर्जित संपत्ति/वाहन को जब्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments