नगर में अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए एसडीएम दल-बल के साथ सड़क पर उतरे, दिए कड़ी चेतावनी
शाहगंज जौनपुर : शाहगंज नगर में अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन गुरुवार को दल-बल के साथ सड़क पर उतरा। एसडीएम नितीश कुमार के नेतृत्व में शाहगंज कोतवाली चौक से अभियान की शुरूआत हुई। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के पदाधिकारी व सीओ अंकित कुमार व शाहगंज प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहें। शाहगंज नगर में सड़क और बाजार से अतिक्रमण हटाने का खाका जिला प्रशासन ने तैयार कर लिया है। इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। शाहगंज बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराकर लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को उपजिलाधीकारी नीतीश कुमार के साथ क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार भारी पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरकर सबसे पहले बाजारवासियों को अतिक्रमण हटाने में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान जिला प्रशासन की टीम के द्वारा सड़कों की मापी कर अतिक्रमित सभी स्थलों को चिन्हित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण न हटायें जाने पर आगे कारवाई किया जायेगा ।
✍️ रिशु अग्रहरी..
0 Comments