धूमधाम से मनाया गया महाराष्ट्र दिवस समारोह

धूमधाम से मनाया गया महाराष्ट्र दिवस समारोह


महाराष्ट्र : महाराष्ट्र लखनऊ समाज और मराठी समाज उत्तर प्रदेश की ओर से महाराष्ट्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह कैसरबाग के कला मंडपम सभागार में हुआ एक तरफ मराठी संस्कृत से लबरेज प्रस्तुति ने लोगों को मनोरंजन किया वहीं दूसरी तरफ मराठी समाज के लोगों ने अवध में अपनी कला संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया। कलाकारों ने महाराष्ट्र के लोक पारंपरिक परिधान में मंच पर अपना जादू बिखेरा। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के प्रमुख श्री हरीभाऊ बोरिकर समेत विशिष्ट अतिथियों में सुधीर एम बोवड़े जी, नितिन रमेश गोकर्ण जी, प्रो• सुनील धनेश्वर जी, संदीप सालुंखे जी, डॉक्टर संजय एम तरडे जी, विजय जगदाले जी,और डॉ केतन बलिराम पाटिल जी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । वही प्रज्योत देवासकर और साथी कलाकारों की स्वराभिषेक की संगीतमय प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। मराठी समाज उत्तर प्रदेश के संस्थापक व अध्यक्ष उमेश पाटिल जी और महाराष्ट्र समाज लखनऊ के अध्यक्ष विवेक फडके जी,और उत्तर प्रदेश मराठी समाज के कोषाध्यक्ष गजानन माने पाटिल जी व महाराष्ट्र समाज लखनऊ के दिनेश जोशी आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करके समारोह के बारे मे बताया। जौनपुर जिले से मराठी समाज उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष संतोष सावन्त, के साथ विजय जाधव, धीरज पाटिल युवा मोर्चा महामंत्री, शिव बाबु कार्यक्रम मे उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments