पुलिस ने युवक पर हमला करने वाले दो दबंग को किया गिरफतार

पुलिस ने युवक पर हमला करने वाले दो दबंग को किया गिरफतार
 

खेतासराय जौनपुर : पुलिस ने युवक पर हमला करने वाले दो दबंग को किया गिरफतार, थाना इलाके के लेदरही गांव में आधा दर्जन दबंगो द्वारा दो युवकों पर हमला कर गंभीर कर देने के मामले में पुलिस ने दो आरोपित को गोरारी बाज़ार में गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को संगीन धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया। प्रकरण गांव में हुई एक हत्या से जुड़े होने के चलते पुलिस अधिक सतर्कता बरत रही है। 
 बीते गुरुवार की देर शाम उक्त गांव निवासी अहमदुल्लाह, अमीरूल्लाह पुत्र फय्याज गांव के कब्रिस्तान से मिट्टी देकर लौट रहे थे। आरोप है कि आधा दर्जन लोग लोहे की रॉड और अन्य हथियार से हमला बोल दिया। दोनों को गम्भीर अवस्था मे सोंधी अस्तपाल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिए। अहमदुल्लाह का दोनों पैर और एक हाथ की हड्डी कई जगह से फैक्चर हो गई है। जबकि अमीरूल्लाह को गम्भीर चोटे आई।पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर आधा दर्जन संगीन धाराओ में छः नामजद समेत अन्य अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की। मुखबिर की सूचना पर मय फ़ोर्स थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश रॉय ने दो आरोपित मो राजिक पुत्र स्व इम्तियाज़ अहमद निवासी लेदरही, सलमान पुत्र अब्दुल हमीद निवासी सुम्बुलपुर को गोरारी बाज़ार से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। एसओ ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द वे कानून के शिकंजे में होंगे। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ श्रीप्रकाश रॉय के साथ उपनिरीक्षक शान मोहम्मद, कांस्टेबल गुलाब चन्द्र गिरी, कृष्णानंद यादव, संदीप कुमार समेत अन्य लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments