बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण को हटाने के लिए सड़कों पर उतरे एसडीएम और सीओ।
शाहगंज जौनपुर : शाहगंज नगर में अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन दूसरे दिन भी बुलडोजर और दल-बल के साथ सड़क पर उतरा। एसडीएम नितीश कुमार के नेतृत्व में शाहगंज कोतवाली चौक से अभियान की शुरूआत हुई। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के पदाधिकारी व सीओ अंकित कुमार व शाहगंज प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहें। शाहगंज नगर में सड़क और बाजार से अतिक्रमण हटाने का खाका जिला प्रशासन ने तैयार कर लिया है। इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। अधिकारियों के निशाने पर वो इलाके रहे, जहां सबसे ज्यादा जाम की दिक्कत होती है । नगर पालिका परिषद से निकली टीम ने सबसे पहले कोतवाली रोड को साफ किया । यहां नालियों पर अतिक्रमण पूरी तरह हटा दिया गया और टीन करकट भी उतरवा दिया गया । इसके बाद कोतवाली चौराहा होते हुए टीम घासमंडी चौक पहुंची और पटरी के दोनों तरफ का अतिक्रमण हटवा दिया । टीन करकट हटाने के लिए दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई । यहां से टीम सर्राफा गली और मेनरोड होते हुए जेसीज चौक और आजमगढ़ रोड की तरफ अतिक्रमण हटाते चलती गई ।
अतिक्रमण हटवाने निकली टीम ने घासमंडी चौराहे पर सख्ती दिखाई और अतिक्रमण तत्काल हटवा दिया । सर्राफा गली में चेतावनी देते डाकखाना तिराहे पर पहुंचे अधिकारियों ने चार दुकानदारों का चालान काटा और चेतावनी भी दी । इस दौरान क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार आर्य , नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा, श्री राम शुक्ला ,संदीप कुमार समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।
0 Comments