सेंट थॉमस इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकालकर किया जागरुक
शाहगंज जौनपुर : शाहगंज क्षेत्र के सेंट थॉमस इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली। सेंट थॉमस इंटर कॉलेज से फादर एंटोनी सामी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया एनसीसी कैडेट्स हाथों में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सबको अपनाना है, जन जन तक पहुंचना है ऐसे नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर निकले और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए राहगीरों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए एनसीसी कैडेट्स ने जागरूक किया। हाथ जोड़कर राहगीरों से हेलमेट पहनने की अपील किए हैं। राहगीरों को सड़क यातायात के नियमों के बारे में अवगत कराया गया दो पहिया वाहन चालकों को एनसीसी कैडेट्स ने हेलमेट लगाने वाहन को सही साइड में चलाने और 2 से ज्यादा सवारी नहीं बैठाने के लिए जागरूक किया चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने और वाहन की समय-समय पर फिटनेस जांच करने की अपील किया।
रैली सेंट थॉमस इंटर कॉलेज से शुरू होकर योगी नाथ तिराह से तहसील होते हुए वापस स्कूल पर जा कर सम्पन्न हुआ इस अवसर पर एनसीसी सीनियर विंग प्रभारी लेफ्टिनेंट बीपी जॉन, जूनियर एनसीसी प्रभारी सतीश मसीह उपस्थित रहें।
✍️ रिशु अग्रहरि.....
0 Comments