जौनपुर में एक और पकड़ा गया तमंचा बनाने का कारखाना, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

जौनपुर में एक और पकड़ा गया तमंचा बनाने का कारखाना, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

जौनपुर : सरायख्वाजा थाने की पुलिस ने आज अवैध रूप से असलहा बनाने की वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से पांच अर्ध निर्मित कट्टा, एक 315 बोर का तमंचा,एक दगा करतूस और असलहा बनाने का उपकरण बरामद होने का दावा किया है। मालूम हो कि बीते सोमवार को बदलापुर थाने की पुलिस एक अवैध तमंचे के कारखाना का राजफास करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। 
 पत्रकारों को जानकारी देते हुये अपर पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक को सूचना मिली कि भैसनी पेट्रोल पम्प के पास एक असलहा फैक्ट्री संचालित की जा रही है। सूचना पर मौके से राजू पुत्र मोती लाल निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर को 5 अर्द्धनिर्मित कट्टा, 1 तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस व 1 दगा कारतूस के अलावा कट्टा बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान अभियुक्त ब्रिजेश उर्फ बिरजू पुत्र योगेन्द्र निवासी सरायख्वाजा जनपद जौनपुर मौके का फायदा उठाकर भाग गया। फिलहाल पकड़े गये युवक के खिलाफ धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू हो गयी। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक, उपनिरीक्षक बृजेश गुप्ता चौकी प्रभारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय, मुख्य आरक्षी दिवाकर प्रसाद, मुख्य आरक्षी बलराम यादव, मुख्य आरक्षी जय प्रकाश नारायण, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, रवि, मुख्य आरक्षी अनुज प्रताप सिह, मुख्य आरक्षी अनिल सिह शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments