अधिशासी अभियंता के निर्देशन में विद्युत विभाग की टीम ने चलाया सघन चेकिंग अभियान उपभोक्ताओं से वसूले लाखों रुपए।

अधिशासी अभियंता के निर्देशन में विद्युत विभाग की टीम ने चलाया सघन चेकिंग अभियान उपभोक्ताओं से वसूली लाखों रुपए।

शाहगंज जौनपुर : विद्युत विभाग की शाहगंज टीम ने अधिशासी अभियंता रामनरेश के निर्देशन में नगर के पक्का पोखरा, गुप्ता गली, में जबरदस्त सघन चेकिंग अभियान चलाकर उपभोक्ताओं से 8 लाख रूपए की वसूली कर राजस्व का लाभ पहुंचाया। पैसा ना जमा करने पर 42 बड़े बकायेदारों की कनेक्शन को काटी गई टीम में उपखंड अधिकारी रोशन जमीर, अवर अभियंता महेंद्र प्रजापति, मुन्नालाल व स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

वहीं विद्युत विभाग के खेतासराय की टीम ने भी अधिशासी अभियंता रामनरेश के निर्देशन में क्षेत्र के मानीकला में सघन चेकिंग अभियान चलाकर उपभोक्ताओं से 1 लाख 10 हजार रुपए की वसूली की तथा 40 कनेक्शन को चेक किया गया जिसमें से 20 लोगों के मीटर लगाया गया तो वही पैसा ना जमा करने पर 15 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटी गई और 4 लोगों का लोड भी बढ़ाया गया। टीम में उपखंड अधिकारी अजीत कुमार, अवर अभियंता पुनीत सिंह, व स्टॉफ के लोग मौजूद रहे।

✍️ रिशु अग्रहरि....

Post a Comment

0 Comments