एडीएम ने थाना दिवस पर फरियादियों की सूनी समस्याएं
खेतासराय जौनपुर : थाना प्रांगण में आयोजित थाना समाधान दिवस में मौजूद एडीएम राम प्रकाश ने लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराया। थाना प्रांगण में शनिवार को आयोजित हुआ।
समाधान दिवस में 17 शिकायत दर्ज हुई। जिसमे से मौके पर 4 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया बाकी बचे प्रार्थना पत्र को टीम बनाकर संबंधित विभाग को रवाना कर दिया गया उन्होंने फरियादियों की भू-राजस्व संबंधित समस्याओं को सुनकर उनका अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मियों से निस्तारण कराने के निर्देश दिए। एडीएम का कहना था कि शासन की मंशा पर थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फरियादियों की फरियाद को गंभीरता से सुनी जाए और तत्परता से समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है।
0 Comments