जेसीबी के साथ एसडीएम ने किया भ्रमण
खेतासराय(जौनपुर) शुक्रवार को फ़ोर्स के साथ जेसीबी के साथ एसडीएम नीतीश कुमार मुख्य क़स्बे में भ्रमण किया। नाली पर अस्थाई दुकान लगाने वाले, व्यसायिक कम्प्लेक्सो द्वारा नाली के समानांतर टीन शेड व अन्य अतिक्रमण करने वालों को सख़्त चेतावनी दिया कि स्वयं कब्ज़ा हटा लीजिए वरना प्रशासन खुद हटा देगी। जिसका ख़र्च भी उन्हीं से वसूल करेगी।पूर्व में थाना पुलिस व ईओ ने भी कई चक्र में अतिक्रमण हटाने के लिए रोड पर अस्थाई दुकान लगाने वालों को चेतावनी के साथ नोटिस भी दे चुके है। अतिक्रमण हटाने की प्रशासन की क़वायद से दुकानदारों में हड़कम्प की स्तिथि रही।
0 Comments