जौनपुर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में इन्होंने जिले का नाम बढ़ाया

जौनपुर : नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में इन्होंने जिले का नाम बढ़ाया

जौनपुर । जिले के खिलाड़ियों ने आज फिर से जिले का नाम बढ़ाया है ।
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक राष्ट्रीय स्टेडियम में ओपेन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले के 8 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोबरा काई मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियो नें दो स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीतकर जिले के नाम बढ़ाया है ।
            कोच अमन दबगरवाल जी ने बताया कि 7 से 10 मई तक ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमे जिले की प्रिया प्रकाश नें 28 किग्रा सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण व दिव्यांका दबगरवाल ने 47 किग्रा कैडेट वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया और 41 किग्रा में वागिशा सिंह व 51 किग्रा भार में कुलदीप कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया ।
34 किग्रा में आयुषी मौर्या , 37 किग्रा में सेजल मौर्या, 36 किग्रा में श्रेयांशी साहू और 53 किग्रा भार वर्ग में देवांश वर्धन ने कांस्य पदक जीता ।
           इसी क्रम में पुमसे में आयुषी मौर्या, प्रिया प्रकाश और दिव्यांका ने कांस्य पदक जीता ।
खिलाडियो के जनपद आगमन पर अभिभावको और शुभचिंतको ने फूल मालाओं के साथ टीम का जोरदार स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

Post a Comment

0 Comments