फेक आईडी बनाकर युवती का अश्लील वीडियो एवं फोटो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
शाहगंज जौनपुर : अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डा0 संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में साइबर सेल व थाना शाहगंज की संयुक्त टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। दिनांक-18.05.2022 को एक युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी फोटो लगाकर उसके नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाया गया है, तथा फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो एवं वीडियो बनाकर प्रसारित किया जा रहा है। प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्यवाही/ गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साइबर सेल को आदेशित किया गया। जिसपर कार्यवाही करते हुए साइबर सेल द्वारा अभियुक्त को ट्रैस कर थाना शाहगंज पुलिस की मदद से घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ खेतासराय चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के इस कृत्य के विरुद्ध मु0अ0सं-78/22 धारा-67, 67A आईटीएक्ट एवं 504, 506 आईपीसी पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी से इस तरह के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
*पूछताछ विवरण-*
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अभियुक्त आवेदिका को पसंद करता है तथा पता लगा की आवेदिका की शादी होने वाली है जिससे मैं परेशान हो गया था, शादी तोडवाने के उद्देश्य से उसके नाम से फेक आईड़ी बनाकर उसके फोटो से छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर प्रसारित करने लगा ताकि उसकी शादी न हो सके।
0 Comments