शाहगंज नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए चला बुलडोजर

शाहगंज नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए चला बुलडोजर


शाहगंज जौनपुर : शाहगंज नगर में प्रशासन ने एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बुलडोजर की सहायता से लोगों द्वारा किए हुए इस अतिक्रमण को हटाया गया। तो वहीं दूसरी तरफ शाहगंज के डिप्टी एसपी अंकित कुमार के निर्देशन में मंगलवार की शाम खेतासराय कस्बे में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। नगर पंचायत कस्बे में नाली के ऊपर और नाली पर पक्का, कच्चा या अस्थाई तौर पर अतिक्रमण करके टीन सेट, दुकान छप्पर, ठेला, खोमचा व भट्टी बनाकर अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित करते हुए उन्हें मंगलवार को दूसरी बार कड़ी हिदायत दी गई।
इसके पहले डिप्टी एसपी अंकित कुमार ने कस्बे के मुख्य चौराहे और बाजार में भ्रमण करते हुए सभी दुकानदारों को कड़ी हिदायत दिया कि नाली के ऊपर या नाली के बाहर जो भी अतिक्रमण किए हैं उसे तुरंत हटा ले।इस टीम में खेतासराय थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा, कांस्टेबल रंजन सिंह,महंगू राम यादव समेत भारी पुलिस फोर्स टीम के साथ कस्बा के डोभी मोड़, जोगियाना मोहल्ला, गोला बाजार मोड, गुलशन मार्केट, मुख्य चौराहा होते हुये कस्बे में सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया।
पुलिस की इस सक्रियता के चलते दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।

Post a Comment

0 Comments