शाहगंज डिपो में बसों का संचालन ठप, हज़ारों यात्री हुए परेशान

शाहगंज डिपो में बसों का संचालन ठप, हज़ारों यात्री हुए परेशान

शाहगंज जौनपुर - जौनपुर के शाहगंज डिपो के एआरएम के रवैया से आक्रोशित रोडवेज के दर्जनों चालकों, व परिचालकों  ने एक दर्जन से अधिक बसों का संचालन ठप कर दिया।  इससे दिल्ली, लखनऊ, कानपुर व आजमगढ़ के लिए बसें नहीं निकली।
चिलचिलाती धूप में साधन के लिए हज़ारों यात्री परेशान हो गए। इससे  परिवहन निगम को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम आजमगढ़ परिक्षेत्र के शाहगंज डिपो में  प्रभारी एआरएम  के लाल के  सख्त रवैय्ये से यहां के ड्राइवरों और कंडक्टरों में खासा हड़कम्प मचा है । डिपो के वरिष्ठ परिचालक कर्मचारी नेता प्रेम शंकर सिंह, राकेश यादव, पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह रवींद्र सिंह, जयशंकर मौर्य  ने बताया कि 4 दिन की ड्यूटी में  165 किलोमीटर का सिडियूल  है, और कर्मचारियों को डबल ड्यूटी करने पर ओवरटाइम और सहूलियत दी जाती है लेकिन डिपो के वरिष्ठ अधिकारी जबरिया 420 किलोमीटर ड्यूटी करवा रहे हैं। 70 से 80 फीसदी  इनकम बढ़ाने के लिए ड्राइवरों, कंडक्टरों  के ऊपर अनावश्यक का दबाव बनाया जा रहा है।  ओवरटाइम करने पर और कोई छुट्टी भी नहीं दी जा रही है। आरोप लगाया कि हम लोगों से जबरिया 1680 किलोमीटर ड्यूटी करवाया जा रहा है। रास्ते में गाड़ियां जब ब्रेकडाउन हो जाती हैं तो उनकी मरम्मत के नाम पर भी ड्राइवर कंडक्टर खुद के जेब से पैसे खर्च करके गाड़ियां बनवाते हैं । इसमें भी डिपो स्तर से कोई मदद नहीं की जा रही है। लगभग 6 घंटा से परिचालक को हडतला चला परिवहन विभाग के अधिकारियों के समाझाने बुझाने के बस चलना शुरू हुआ।

✍️ रिशु अग्रहरि...

Post a Comment

0 Comments