खेतासराय पुलिस ने शातिर गोतस्कर की बोलेरो को किया जब्त
खेतासराय जौनपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी जौनपुर द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खेतासराय श्री प्रकाश राय द्वारा मु0अ0सं0-37/2021 धारा-3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 में शातिर गोतस्कर माफिया अब्दुल सलाम पुत्र स्व0 मुस्लिम नि0 रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर द्वारा अवैध अर्जित धन से सम्पत्ति 7700000 रूपये की कुर्क की जा चुकी है। पुनः आकलन करने पर अभि0 द्वारा क्रय की गयी बोलेरो UP62 AL 4787 (अनुमानित कीमत 12 लाख रूपये) को माननीय न्याया0 जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर के आदेश दिनांक-12.05.2022 के क्रम में उक्त बोलेरो को जब्त किया गया ।
0 Comments