जिला कारागार का डीएम व एसपी ने किया औचक निरीक्षण
जौनपुर : जिलाधिकारी मनीष वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने शुक्रवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया जहां बैरकों की सघन तलाशी लेने के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। इस दौरान अधिकारियों द्वारा बंदियों से वार्ता करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही जेल अधीक्षक एसके पांडेय को निर्देश दिया गया कि बंदियों का इलाज की समुचित व्यवस्था रहे। जेल में गर्मी में पेयजल की समुचित व्यवस्था रहे। पाकशाला में जाकर अधिकारियों द्वारा खाने की गुणवत्ता की जांच की गई। इस दौरान जिलाधिकारी में जेल परिसर में साफ-सफाई के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शहर डा. संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, क्षेत्राधिकारी सदर जितेन्द्र दुबे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments