जौनपुर में सद्भावना क्लब ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

जौनपुर में सद्भावना क्लब ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

जौनपुर। जीते जी रक्तदान और मरणोपरान्त नेत्रदान की भावना से सद्भावना क्लब लगातार कार्य कर रहा है। रक्तदान करना सर्वश्रेष्ठ दान हैं। एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन लोगों की जिन्दगी बचाई जा सकती है। रक्तदाता कई रोगों से बच सकता है। यह बातें बुधवार को लाइन बाजार क्षेत्र स्थित आईएमए ब्लड बैंक में सद्भावना क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में संस्था के पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कही। अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि हम संस्था द्वारा रक्तदान और मरणोपरान्त नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक करते रहेंगे। यह मानवता की सच्ची सेवा है। कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष श्रवण साहू ने कहा कि रक्तदान करने से मन को अत्यंत सुखद अनुभूति होती है। इस मौके पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर, श्रवण कुमार साहू, पूर्व सचिव संतोष अग्रहरि, विवेकानन्द मौर्य, चन्द्र प्रकाश जायसवाल ने रक्तदान किया। वहीं अध्यक्ष आशीष गुप्ता, सचिव विकास अग्रहरि, पारो साहू, हफीज शाह आदि ने जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने के लिये अपना नाम दर्ज कराया। आभार सचिव विकास अग्रहरि ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments