नगर पालिका परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने वर्चुअली माध्यम से सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद

नगर पालिका परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने वर्चुअली माध्यम से सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद 

शाहगंज जौनपुर : शाहगंज के नगर पालिका परिषद में मंगलवार को गरीब कल्याण सम्मेलन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने वर्चुअली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद किया । पालिका सभागार में उपस्थित दर्जनों लाभार्थियों ने पीएम की बातें सुनीं और सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की । 

बता दें कि एनडीए सरकार के आठ साल पूरे होने पर शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन हुआ, जहां से पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली लाइव प्रसारण के जरिए देश भर के लोगों से सरकारी योजनाओं के बारे में प्रतिक्रिया प्राप्त की । शाहगंज में भी सुबह से ही नगर पालिका परिषद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का जमावड़ा रहा । कार्यक्रम के दौरान लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी मिली और उसके बाद प्रधानमंत्री का संबोधन भी सुनने को मिला । 

कार्यक्रम में मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य लाभार्थियों से प्रतिक्रिया लेकर प्रक्रिया और क्रियान्वयन को पहले से ज्यादा सुगम और प्रभावी बनाने का है । अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने मौजूद लाभार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी से सरकारी लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की । कार्यक्रम में नामित सभासद प्रदीप जायसवाल, हरक चंद्र जायसवाल, सभासद श्रेयांश गुप्ता, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments