जौनपुर : ट्रेन से कटकर वृद्ध की हुयी मौत
जौनपुर : जफराबाद के रामदासपुर गाँव के पास आज सुबह रेलवे ट्रैक पर एक वृद्ध की जान चली गय फेरुलाल घर से शौच के लिए निकले थे और उसके बाद उनका कटा हुआ शव मिला सिर कटकर अलग था जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि अधेड़ ने आत्महत्या किया था। मृत व्यक्ति के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं वही पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया है ।
0 Comments