पापा कहते हैं बेटा बड़ा नाम करेगा, शाहगंज का अभिनव डाक्टर बनकर लोगों का सेवा करेगा

पापा कहते हैं बेटा बड़ा नाम करेगा, शाहगंज का अभिनव डाक्टर बनकर लोगों का सेवा करेगा

शाहगंज जौनपुर : शाहगंज के समाजसेवी व बीजेपी नेता के पुत्र अभिनव पाण्डेय ने NIMS यूनिवर्सिटी राजस्थान जयपुर से MBBS की पढ़ाई पूरा करनें के बाद क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। अभिनव डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। अभिनव पाण्डेय वर्तमान समय में पीजी की तैयारी कर रहें हैं एमडी मेडिसिन कर के एक बड़े डाक्टर बनकर लोगो की सेवा करना चाहतें हैं ।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के निवासी मनोज पाण्डेय का बेटा अभिनव पाण्डेय MBBS की पढ़ाई कर पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है। कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए अभिनव ने तय किया है कि वह मेडिकल लाइन में जाकर देश की सेवा करना चाहतें है। अभिनव पाण्डेय के पिता मनोज पाण्डेय ने उसका मुंह मीठा कराकर हर्ष जताया है।

✍️ रिशु अग्रहरी...


Post a Comment

0 Comments