नाले में फंसी गाय को नगरवासियों ने निकाला बाहर, समाजसेवी ने गाय का कराया उपचार
जौनपुर : नाले में फंसी गाय को नगरवासियों ने निकाला बाहर।नगरवासियों द्वारा घण्टो प्रयास के बाद नाले में फंसी गाय को निकाला गया बाहर समाजसेवी ने गाय का कराया उपचार। मछलीशहर के महतवाना मोहल्ले की बताई जा रही है घटना।
बताया जाता हैं कि मछलीशहर के महतवाना मोहल्ले में एक गाय नाले में फंसी हुई थी जिसे नगरवासियों द्वारा घण्टो प्रयास के बाद बाहर निकाला गया तथा समाजसेवी ने गाय का उपचार कराया।
0 Comments