आज फिर असलहा बनने की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, भारी मात्रा में तमंचा हुआ बरामद

आज फिर असलहा बनने की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, भारी मात्रा में तमंचा हुआ बरामद

जौनपुर : जिले की पुलिस को आज बडी सफलता मिली है । तीन थानों की पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्य करते हुए मुखवीर की सूचना पर एक असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है मौके से 20 तमंचा और तीन देशी रिवाल्वर और तमंचा बनाने का उपकरण बरामद हुआ है ।
एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि खुटहन थाना क्षेत्र के सेवई नाला के आगे अशरफगढ तिराहे के सामने दाहिनी तरफ नव निर्माणाधीन कमरे में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाभोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में थाना खुटहन पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। थानाध्यक्ष खुटहन राणा प्रताप यादव को मुखवीर से सूचना प्राप्त हुई की सेवई नाला के आगे अशरफगढ तिराहे के सामने दाहिनी तरफ नव निर्माणाधीन कमरे में शातिर अपराधियो द्वारा एक असलहा फैक्ट्री संचालित की जा रही है। सूचना पर थानाध्यक्ष खुटहन ,खेतासराय ,सरपतहा एवं स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुच कर 1. प्रवीण पाण्डेय पुत्र प्रमोद पाण्डेय निवासी ग्राम बाधगाँव थाना सरपतहा जनपद जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष 2. निशान्त सिंह पुत्र सत्येन्द्र कुमार सिंह निवासी ग्राम परियावा थाना लाईन बाजार जनपद जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष 3. विवेक सिंह पुत्र ठाकुर प्रसाद सिंह ग्राम बाधगाव थाना सरपतहा जौनपुर उम्र 26 वर्ष 4. शिवम सिंह पुत्र पंचम सिंह ग्राम बाधगाव थाना सरपतहा जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष को 20 अवैध देशी तमंचा व 03 अवैध देशी रिवाल्वर व असलहा बनाने के विभिन्न उपकरण सहित समय 4.00 बजे भोर मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा थाना क्षेत्र सरपतहा में बीते छह मई को हुई लूट की घटना को अंजाम दिया था । इस लूट से संबंधित 32,000 रुपये भी बरामद हुए है । गिरफ्तारी /बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-110/22 धारा-3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त गण उपरोक्त की गिरफ्तारी से जनपद में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।

Post a Comment

0 Comments