जौनपुर के 11 ताइक्वांडो खिलाड़ी पंजाब के अमृतसर में आयोजित चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंने के लिए आज शाहगंज रेलवे स्टेशन से हुए रवाना
शाहगंज जौनपुर : उत्तर प्रदेश टीम में चुने गए जौनपुर के 11 ताइक्वांडो खिलाड़ी पंजाब के अमृतसर में आयोजित चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंने के लिए आज शाहगंज रेलवे स्टेशन से रवाना हुए,शाहगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों को आर्शीवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। टीम के खिलाड़ीयों ने जिलाअधिकारी का आर्शीवाद लेकर निकला है टीम में अश्वनी पांडेय, शिवानी पांडेय, सक्षम साहू, समृद्धि साहू, सौभाग्य साहू, धीरज यादव, प्रज्ञा तिवारी, अभिषेक गुप्ता, अंकिता गुप्ता, नूर मोहम्मद, कृतार्थ मोदनवाल हैं। डीएम से मिलने के दौरान सर्वेश पांडेय, अंकित पांडेय, संदीप शर्मा, सत्यम चौरसिया, गणेश साहू, रोहित बैंकर, शमीम अहमद, अरविंद सिंह, अमित निगम उपस्थित रहे। ताइक्वांडो खिलाड़ी समृद्धि साहू ने बताया कि हमारीं टीम गोल्ड मेडल जीतकर जौनपुर का नाम रौशन करेंगी, सरकार की तरफ से दियें गये खेल के मैदान में हमलोग दिन रात मेहनत किया हैं जौनपुर के नाम रौशन करनें के लिए ।
0 Comments