12 जून को 42 केन्द्रों पर होगी पीसीएस की परीक्षा
जौनपुर । पीसीएस की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा , पुलिस अधीक्षक अजय साहनी और आयोग अध्यक्ष सुनील सिंह की उपस्थिति में परीक्षा में लगे अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई ।
पीसीएस 2022 परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 42 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गये हैं परीक्षा 12 जून को दोनो पालियों में सम्पन्न होगी जिसके लिए जिले में 42 परीक्षा केंद्र बनाए है हैं और 20017 परीक्षार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे ।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा पूर्ण पारदर्शी और नकलविहीन होगी साथ ही आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली जाए ।
परीक्षा प्रथम पाली में 9.30 बजे से और द्वितीय पाली में 2.30 बजे से प्रारंभ होगी ।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्र पर शौचालय, पेयजल और सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था होनी चाहिए और पेपर केंद्र व्ययस्थापक और सेक्टर मजिस्ट्रेट के देख रेख में खोला जाना चाहिए और आयोग की गाइड लाइन का पालन किया जाए ।
0 Comments