जौनपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल व तमंचा-कारतूस के साथ 4 को पकड़ा
सुजानगंज, जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ चोरी की 3 मोटरसाइकिल के अलावा तमंचा-कारतूस के साथ 4 लोगों को दबोच लिया।
थानाध्यक्ष श्री सिंह के अनुसार पकड़े गये चोरों में राजकुमार पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय निवासी गोविन्द दासपुर थाना मुंगराबादशाहपुर, बृजेश कुमार पुत्र इन्दपाल वर्मा निवासी पृथ्वीगंज बाजार थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़, विवेक गौतम पुत्र तेज बहादुर निवासी वनवीरपुर थाना सुजानंगज एवं सूरज गौतम पुत्र राम अजोर निवासी वंशीपट्टी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ हैं। उनकी गिरफ्तारी क्षेत्र के एकहुआ तिराहा से हुई जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर सभी को चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी अनिल यादव, अरुण यादव, अशोक कुमार, आरक्षी रामनिवास यादव, सन्तोष शुक्ला थानाध्यक्ष महराजगंज, आरक्षी ईश्वर कुमार, सुमित यादव, चालक अर्जुन यादव शामिल रहे
0 Comments