जौनपुर : पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 46 कर्मचारी हुए विनियमित पत्र जारी
जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुल 46 कर्मचारी विनियमित कर दिए गए और उन्हें विनियमितीकरण का लेटर भी जारी कर दिया गया। कर्मचारियों ने कर्मचारी संघर्ष मोर्चा की सराहना करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
विश्वविद्यालय में वर्ष 2021 के कार्यरत नियुक्त दैनिक वेतन, वर्कचार्ज,संविदा के कर्मचारियों के नियमितीकरण का मामला उत्तर प्रदेश शासन में पहुंचा था, शासन ने परीक्षण करते हुए मामले को कार्यपरिषद में दिया और कार्यपरिषद की बैठक में विचारों उपरान्त समूह ग के अट्ठारह और घ के 28 कर्मचारियों का रिक्त पदों पर भी विनियमित किए जाने की संस्तुति दे दी । 24 मई को कार्यपरिषद मे फैसले के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन पत्र जारी करनें में हीला हवाली कर रहा था। कर्मचारी संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष श्रीनाथ यादव के नेतृत्व में कुलसचिव का घेराव करते हुए कर्मचारियों ने पत्र जारी करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया।लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बना रहा था। जिसके क्रम में प्रशासन ने पत्र को जारी कर दिया । जिसमें समूह ग के दीनानाथ, अमलदार यादव, श्रीनाथ यादव ,निशा श्रीवास्तव, मोहन चंद्र पांडे ,मो इमाम, अरुण शर्मा, मनीष वर्मा, विद्यानंद उपाध्याय, प्रमोद विश्वकर्मा, विक्रमा, वरिंद्र यादव, दियजेंद्र दत्त उपाध्याय, लक्ष्मी शंकर यादव, संतोष उपाध्याय, मनु मिश्रा मानजी यादव ,राजकुमार शुक्ला, विनियमित किए गए। वही इस समूह घ में दूधनाथ यादव ,उमाशंकर यादव, सुरेश, दिनेशचंद्र अस्थाना, शिवनंदन, भोलाराम, राजदेई, रीता सिंह, चंदन राम,बांकेलाल प्रथम, द्वितीय, अशोक कुमार, रामरक्षा ,राकेश कुमार गौतम, शंभू शरण, सुशीला देवी ,सुषमा मिश्रा, लालजी ,धनीचंद्र, राजेश मौर्या, संतोष मौर्य, हरदेव राम ,मो अहमद, मो पंपी ,जुबेर अहमद, रफीक अहमद, मो सुलेमान , मो मुन्ना, विनीयतिकरण का पत्र जारी ही कर्मचारियों में खुशी छा गई । इस दौरान कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष श्रीनाथ यादव व पूर्व महामंत्री डॉ स्वतंत्र कुमार को कर्मचारियों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी और खुशी जताई।
0 Comments