जौनपुर में नकली एशियन पेंट बनाने वाला युवक गिरफ्तार

जौनपुर में नकली एशियन पेंट बनाने वाला युवक गिरफ्तार

जौनपुर : लाइनबाजार थाने की पुलिस ने नकली एशियन पेन्ट बनाने वाले अभियुक्त को मियांपुर मोहल्ले में उसके घर से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 535 खाली बाल्टी, 480 हैण्डल,514 ढक्कन व 512 एशियन नकली स्टीकर बरामद हुआ है। 
  एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि एशियन पेन्ट मनोज कुमार सिंह ने लाइनबाजार में मुकदमा दर्ज कराया कि नगर के मियांपुर मोहल्ले में एक व्यक्ति हमारी कम्पनी का फर्जी पेंट बना रहा है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलास कर रही थी। इस दरम्यान मुखबीर सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया। 

 पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम बख्तीयर S/O महमुद आलम निवासी मियापुर PS लाईन बाजार जनपद जौनपुर उम्र 30 वर्ष बताया । जिन्हे मु0अ0सं0 184/22 धारा 420/467/468/469/471 IPC व 63/65 कापीराईट एक्ट में कारण गिरफ्तारी बताते हुये समय करीब 18.45 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । उसके पास से 535 खाली बाल्टी 2 - 480 हैण्डल 3 -514 ढक्कन 4 -512 एशियन नकली स्टीकर बरामद हुआ है ।

Post a Comment

0 Comments