टूरिस्ट बस ट्रक के पीछे टकराई, चार लोग हुए घायल
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालापुर पुरेरामजी गांव स्थित पेट्रोल पम्प के पास शनिवार को वाराणसी से अयोध्या जा रही आंध्र प्रदेश की टूरिस्ट बस ट्रक से जा टकरायी। टक्कर इतना भीषण था कि बस में सवार चालक सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां दो घायलों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के कुट्टुर जिला से दर्जनों लोग बस से वाराणसी से दर्शन करते हुए अयोध्या जा रहे थे। घटनास्थल के समीप पहुँचे ही थे कि पेट्रोल पम्प के पास एक साइकिल सवार किशोर को बचाने के पश्चात ट्रक चालक बच्चे को डांट रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रही टूरिस्ट बस ट्रक के पीछे जा टकरायी। भीषण टक्कर होने के कारण बस चालक मल्ली तथा उसमें सवार श्रीनिवास रेड्डी, रामानम्मन तथा वैकेटेश्वर गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर दुर्घटना के बाद भाग रही ट्रक को बदलापुर पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया।
0 Comments