शाहगंज की युवतियां बनेंगी आत्मनिर्भर, मिलेगा सिलाई कढ़ाई का नि:शुल्क प्रशिक्षण
शाहगंज जौनपुर : शाहगंज में अगले 15 दिनों तक बालिकाओं और युवतियों को सिलाई और कढ़ाई का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा । महिला उद्यमियों की संस्था जेसीआई शाहगंज शक्ति और डीएस कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र द्वारा आयोजित समर कैंप का बुधवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रुचि मिश्रा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम संयोजक और प्रशिक्षक प्रदीपिका सिंह ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में युवतियों के पास खाली समय होता है और वो चाहती हैं कि इस दौरान अपने हुनर को निखारें । इसी के मद्देनजर डीएस कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र ने जेसीआई शाहगंज शक्ति के साथ मिलकर 15 दिनों के समर कैंप का आयोजन किया है, जिसमें युवतियों को सिलाई और कढ़ाई की कला में निपुण किया जाएगा । शुभारंभ करने के बाद मुख्य अतिथि डॉ रुचि मिश्रा ने आयोजकों को शुभकामनाएं दीं और प्रशिक्षु युवतियों को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया । संचालन अध्यक्ष पूनम जायसवाल ने किया । एकता नीलम ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल मुन्नी, खुशबू जायसवाल, अनुपमा अग्रहरि, कोषाध्यक्ष श्रद्धा सोनी, डॉ मारिया फारूकी, अलका गुप्ता, सुमन सिंह, अल्पना सिंह समेत प्रशिक्षु युवतियों और उनके अभिभावक मौजूद रहे ।
0 Comments