अपनें माता-पिता के पुण्यतिथि पर एक पुत्र का धर्म अदा करतें हुए जानकी कृष्ण कांत सोनी ने जरुरतमंद लोगों को साड़ी व वस्त्र किया वितरित

अपनें माता-पिता के पुण्यतिथि पर एक पुत्र का धर्म अदा करतें हुए जानकी कृष्ण कांत सोनी ने जरुरतमंद लोगों को साड़ी व वस्त्र किया वितरित

#9वीं पुण्यतिथि पर समाजसेवी स्व. बेचन सेठ व उनकी पत्नी स्व. सविता देवी को दिया गया श्रद्धांजली


शाहगंज ( जौनपुर) शाहगंज के निवासी समाजसेवी स्व. बेचन सेठ व उनकी पत्नी स्व. सविता देवी के 9वीं पुण्यतिथि पर उपजिलाधीकारी नीतीश कुमार व शाहगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल और बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल और बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल मोदनवाल समेत शाहगंज की जनता ने स्व. बेचन सेठ व उनकी पत्नी स्व. सविता देवी को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
पुण्यतिथि समारोह का आयोजन कार्यक्रम समाजसेवी स्व. बेचन सेठ के पुत्र सभासद पति जानकी कृष्ण कांत सोनी के आवास पर आयोजित की गई।
अपनें माता-पिता जी के पुण्यतिथि के अवसर एक पुत्र का धर्म अदा करतें हुए जानकी कृष्ण कांत सोनी ने जरुरतमंद विधवा महिलाओं को साड़ी व वस्त्र वितरित करतें श्रद्धांजली अर्पित किया ।
आपकों बता दे कि बितें 16 जून 2013 में उत्तराखंड के केदारनाथ में आई आपदा में दर्शन करनें गये शाहगंज के समाजसेवी स्व. बेचन सेठ व उनकी पत्नी स्व. सविता देवी की मौत की हो गयीं थी ।
इस मौके पर सभासद जानकी सोनी, ईशान राम जायसवाल, भुवनेश्वर मोदनवाल, अर्पित जायसवाल, सिम्पू अग्रहरि, रविकांत, पवन, वीरेन्द्र, चिन्ता हरण शर्मा आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।

✍️ रिशु अग्रहरि....

Post a Comment

0 Comments