शाहगंज में भोजपुरी फिल्म "ये दुआ है मेरी रब से" की शूटिंग का हुआ शुरआत
शाहगंज जौनपुर : शाहगंज में भोजपुरी फिल्म "ये दुआ है मेरी रब से" की शूटिंग का हुआ शुरआत शाहगंज के रसूलपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर पर फिल्म का पहला शॉट फिल्माया गया है इस मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इसे देखने के लिए जुट गई। प्रोड्यूसर दीपक पासवान ने बताया कि फिल्म की कहानी फैमली ड्रामा पर आधारित है लेकिन इसमें रोमांस और एक्शन का तड़का भी है और इसे दर्शकों को खूब प्यार मिलेगा। छताईकला गांव के पास स्थित रसूलपुर गांव के मशहूर हनुमान मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को भारी भीड़ दिखी मौका था भोजपुरी फिल्म "ये दुआ है मेरी रब से" के शूट का फिल्म की शूटिंग के पहले दिन टीम ने मंदिर में दर्शन पूजन किया निर्देशक अनिल कुमार ने बताया कि फिल्म का प्लाट पारिवारिक ड्रामा पर आधारित है जिसमें दर्शकों के लिए स्वस्थ मनोरंजन पेश करने की कोशिश की जा रही है।
फिल्म में दो नायक और नायिका है मुख्य भूमिका में राज यादव और सागर पासवान है जबकि इनके ऑपोजिट किरदारों को शालू सिंह और कोमल झा निभा रही हैं। सह निर्माता आफताब आलम ने बताया कि सिनेमैटोग्राफी चंद्रिका प्रसाद गुप्ता की है जबकि प्रोडक्शन का काम शेखर सुभाष देख रहे हैं। गांव में शूटिंग के चलते काफी कोलाहल रहा और मंदिर के पास लोगों की भीड़ देखी गई फिल्में अवनीश तिवारी, सोनू गुप्ता, आलोक तिवारी, विद्या सिंह, और प्रशांत अग्रहरी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
0 Comments