शाहगंज नगर के उत्सव वाटिका में योग कर रहें योग साधकों पर बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने किया पुष्प वर्षा
शाहगंज जौनपुर : शाहगंज के उत्सव वाटिका में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक रमेश सिंह सहित, बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ,व शाहगंज नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल,पूर्व बीजेपी मण्डल अध्यक्ष अनिल मोदनवाल व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व जिलाधिकारी समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए और योग किया | शाहगंज नगर के उत्सव वाटिका में योग कर रहें योग साधकों के उपर बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने पुष्प वर्षा किया । इस मौके पर पातंजलि पीठ के जिला योग गुरू ने योग कार्यक्रम का मार्गदर्शन करते हुए सभी को योग कराया।
योग शिविर में अभिषेक सिंह, क्षेमेन्द्र सिंह, राज कुमार मिश्र,भुवनेश्वर मोदनवाल, ईशान राम जायसवाल, वेद प्रकाश, धीरज पाटिल, अजेन्द्र अग्रहरि, आनंद, पवन, आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।
0 Comments