डा. मुखर्जी आधुनिक भारत के चाणक्य थे- रुपेश जायसवाल
#बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल मोदनवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प अर्पित कर डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया
शाहगंज (जौनपुर) भारतीय जनसंघ के संस्थापक के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शाहगंज के बुढ़वा बाबा मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल मोदनवाल व बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल और सभासद भुवनेश्वर मोदनवाल ने
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प अर्पित कर डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी।
बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने कहा कि डा. मुखर्जी आधुनिक भारत के चाणक्य थे। उन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। आज कश्मीर, पंजाब और बंगाल यदि भारत का हिस्सा है तो उसमे डॉ. मुखर्जी का योगदान महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल मोदनवाल ने कहा कि आजादी के बाद राष्ट्र की एकता अखण्डता को अक्षुण्ण रखने के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले प्रथम राष्ट्रवादी योद्धा थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी।
इस मौके पर अभिषेक सिंह, क्षेमेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, ईशान राम जायसवाल, धीरज पाटिल, वेद प्रकाश जयसवाल पवन जायसवाल, दिव्यांशु मोदनवाल, सरवेश मिश्रा,अमर कांत बरनवाल आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।
0 Comments