उत्सव वाटिका में धूमधाम से मनाया गया सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन
योगी आदित्यनाथ ने एक संन्यासी और एक राजनेता के तौर पर ऊंचे मानक स्थापित किये हैं- अनिल मोदनवाल
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ- भुवनेश्वर
शाहगंज ( जौनपुर) शाहगंज नगर के शहपंजा मोहल्ला स्थित उत्सव वाटिका में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 50 वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया । भाजपा के वरिष्ठ नेता अनील मोदनवाल ने केक काटकर मनाया। सीएम योगी के लम्बी आयु के लिए बीजेपी नेता कार्यकर्ताओं ने इश्वर से प्रार्थना किया ।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल मोदनवाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने एक संन्यासी और एक राजनेता के तौर पर ऊंचे मानक स्थापित किये हैं । आम जनमानस में उनकी प्रशासक के रूप में छवि भी शानदार है । बतौर मुख्यमंत्री दूसरा कार्यकाल चला रहे योगी आदित्यनाथ हर भाजपा कार्यकर्ता के प्रेरणा पुंज हैं । उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की सभी ने कामना की ।
कार्यक्रम में मौजूद भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपलब्धियां को गिनाया ।
बीजेपी के युवा नेता व सभासद भुनेश्वर मोदनवाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ. योगी ने राज्य में प्रो-पीपल गवर्नेंस सुनिश्चित किया। हम सभी लोग मुख्यमंत्री जी के लम्बी आयु के लिए कामना करतें हैं ।
कार्यक्रम में रविकांत जायसवाल, ईशान राम, भाजयुमो जिला मंत्री वैदिक जी, धीरज पाटिल, सत्यम साहू, राहुल अग्रहरि, वेदप्रकाश जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।
0 Comments