एकमुश्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग के एक्सईएन ने माला पहनाकर सम्मानित
शाहगंज जौनपुर : विद्युत विभाग की अनोखी पहल एकमुश्त समाधान योजना के तहत एक बार में बकाया रखा हूं जमा करने वाले उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग के एक्सईएन ने माला पहनाकर व मुंह मीठा कर सम्मानित किया और साथ ही ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं से इस योजना का लाभ उठाने की गई अपील। मानीकला गांव के रहने वाले उपभोक्ता मोहम्मद असलम पुत्र इश्तेयाक पर बिजली विभाग का एक लाख 8 हजार 193 रुपया बकाया था उपभोक्ता ने योजना का उपयोग किया तो उसे 58 हजार 359 रूपये का लाभ मिला शेष राशि 49 हजार 234 रुपए उन्होंने शुक्रवार को जमा कर दिया जिस पर एक्शन राम नरेश ने उपभोक्ता को माला पहनाकर और मुंह मीठा कराया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी रोशन जमीर, उपखंड अधिकारी खेतासराय के अजीत कुमार, अवर अभियंता महेंद्र प्रजापति, अंकित अस्थाना विनोद कुमार मुन्ना सिंह व स्टॉफ के लोग तमाम लोग मौजूद रहे
0 Comments