#धर्म गुरुओं की बैठक में हुई आपसी सौहार्द पर चर्चा
खेतासराय। आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए खेतासराय थाना परिसर में गुरुवार को धर्म गुरुओं की अहम बैठक हुई । जिसमें मौजूद उप जिलाधिकारी शाहगंज नीतीश कुमार सिंह ने क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों से अपील किया कि आपसी सौहार्द को बनाए रखने में सभी लोग सहयोग करें। कहीं भी किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो मुझे अवगत कराया जाए।
डीएम मनीष कुमार वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश पर जिले के इस महत्वपूर्ण कस्बे में आपसी प्रेम सौहार्द को बनाए रखने के लिए खेतासराय थाना परिसर में अहम बैठक हुई ।
यहां उपस्थित कस्बे के प्रबुद्ध नागरिक, धर्मगुरु, व्यापारी और विभिन्न मस्जिदों के मौलाना मौजूद रहे ।थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। सभी लोग आपसी सौहार्द को बनाए रखने में सहयोग करें। जिससे क्षेत्र का अमन चैन बना रहे । उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी।
इस मौके पर कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, उपनिरीक्षक शान मोहम्मद, मोहम्मद असलम, नवाब अहमद, मोहम्मद फारूक आजम, कांस्टेबल रणजीत यादव, हेड कांस्टेबल आनंद यादव, कांस्टेबल छठठू यादव, हेड कांस्टेबल महंगू यादव, हेड कांस्टेबल विजय शंकर यादव, रंजन सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments