फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में यूपी के कई स्थल को दर्शाया गया हैं उन स्थलों को देख लोग होंगे जागरूक : रमेश सिंह
शाहगंज जौनपुर : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। योगी कैबिनेट के लिए गुरुवार को फिल्म की 'स्पेशल स्क्रीनिंग' रखी गई थी। इसके तुरंत बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म को टैक्स मुक्त करने की घोषणा की। फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज की भूमिका में है। शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने कहा कि यह फिल्म हमें बहुत कुछ इस बात के लिए प्रेरित करती है कि अतीत के बिना वर्तमान नहीं होता है। सम्राट पृथ्वीराज को हमारी सरकार ने टैक्स फ्री किया हैं । इस फिल्म की तारीफ गृह मंत्री अमित शाह ने भी किया हैं । इस फिल्म को परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकता है । प्रदेश के आम लोग इस फिल्म को देखेंगे। फिल्म में यूपी के कई स्थल को दर्शाया गया हैं। लोग उन स्थलों को देखकर जागरूक होंगे।
0 Comments