वे लोग सौभाग्यशाली होते हैं जिन्हें पिता का प्यार और साथ मिलता है- रुपेश जायसवाल

वे लोग सौभाग्यशाली होते हैं जिन्हें पिता का प्यार और साथ मिलता है- रुपेश जायसवाल

#फादर-डे के अवसर पर व्यपार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल द्वारा 15 पिताओं को किया गया सम्मानित

शाहगंज(जौनपुर) फादर-डे के अवसर पर व्यपार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल द्वारा पितृ दिवस पर आयोजित समारोह में 15 पिताओं को सम्मानित किया गया। समारोह में बुजुर्ग पिताओं को फूलमालाएं पहना कर अंगवस्त्रम देकर और अन्य मेवा मिष्ठान भेंट देकर सम्मानित किया गया। वहीं पिता तुल्य के रूप में 
ओमप्रकाश जायसवाल, रामकुमार मिश्रा, हरि प्रसाद नाग,अनिल मोदनवाल, अशोक विश्वकर्मा, सुरेश जायसवाल, अदालत योगी, दयाराम वेनवंशी, संजय उपाध्याय, हनुमान अग्रहरि, नरसिंह पालीवाल जी को रुपेश जायसवाल ने पैर छू कर आर्शिवाद लिया ।
- रविवार को फादर्स डे पर शाहगंज के उत्सव वाटिका में बीजेपी नेता द्वारा एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। समारोह में ऐसा पिता लोगों को सम्मानित किया गया जिनके पुत्र पढ लिखकर समाज में एक अलग पहचान बनाने का काम किया हैं ।
समारोह में बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने पिता के महत्व को बताते हुए कहा कि एक पिता अपने बच्चों व पूरे परिवार की खुशहाली के लिए अपना पूरा जीवन लगा देता है। पिता परिवार की रीढ़ होता है। वे लोग सौभाग्यशाली होते हैं जिन्हें पिता का प्यार और साथ मिलता है। पिता के बिना बच्चों की जिंदगी बहुत कठिन और सूनी रहती है। लोगों अपील की कि वे हमेशा पिता का ख्याल रखे और सम्मान करें, खास कर बुढ़ापे में उन्हें किसी तरह का अभाव महसूस न होने दें।
इस मौके पर अभिषेक सिंह, क्षेमेन्द्र सिंह,प्रदीप जायसवाल, ईशान राम जायसवाल, मनोज पाण्डेय, वीरेन्द्र वीरु, वेद जायसवाल, धीरज पाटिल, अजेन्द्र अग्रहरि, मनोज पाण्डेय, आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें.

✍️ रिशु अग्रहरि...

Post a Comment

0 Comments