राज्यमंत्री राजस्व के औचक निरीक्षण से तहसील बदलापुर में रहा अफरा तफरी का माहौल
बदलापुर जौनपुर : शुक्रवार की सुबह लगभग 11:30 बजे जौनपुर में लगे कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री ने बदलापुर तहसील का औचक निरीक्षण करने निकले, तहसील पर पहुंचते ही हड़कंप मच गया वहां पर भीड़ बहुत ज्यादा थी और मौके पर तहसील पर पहुंचने पर तहसीलदार और एसडीएम मौजूद नहीं थे, राजस्व मंत्री ने इसकी जानकारी राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग को दिया, और साथ में जौनपुर जिलाधिकारी को भी अवगत कराया।
तहसील में लोगों की काफी भीड़ थी पर वंहा मौके पर कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं था
राजस्व मंत्री ने उपस्थिति पंजिका को भी देखा उसमें भी लापरवाही देखने को मिली, साथ में सारे रजिस्टर को चेक किया जिसमें आइजीआरएस और लोगों की शिकायतें संबंधी समस्याएं मौजूद थी, उन्होंने उन समस्याओं में से संबंधित लोगों को फोन भी किया और उनसे जानकारी ली कि आपको आपका प्रमाण पत्र सही समय पर मिला कि नहीं। राजस्व मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनके निस्तारण संबंधी आश्वासन दिया।
मंत्री ने वहां पर उपस्थित विभाग से संबंधित लोगों को निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो उनके प्रमाण पत्र संबंधित शिकायतों का निस्तारण तेजी से हो और कोशिश हो कि बार-बार किसी को तहसील न आना पड़े उनकी समस्या जल्द से जल्द निस्तारित की जाए।
माननीय मंत्री जी ने तहसील में उपस्थित वकीलों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना और निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
0 Comments