JCI शाहगंज सिटी ने JCI इंडिया मंडल तीन के मिड ईयर कांफ्रेंस में कुल 16 पुरस्कार जीतकर मचाई धूम
शाहगंज जौनपुर : शाहगंज की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने जेसीआई इंडिया मंडल तीन के मिड ईयर कांफ्रेंस में कुल 16 पुरस्कार जीतकर धूम मचा दी । झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती नगर चिरकुंडा बराकर में आयोजित मिड ईयर कांफ्रेंस में मंडल तीन के सभी अध्यायों ने हिस्सा लिया और उनके शानदार काम के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया गया । संस्था के पूर्व अध्यक्षों ने इसे खुशी का बड़ा मौका बताया और वर्तमान कार्यकारिणी को शुभकामना दी ।
अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि साल के मध्य में मिड ईयर कांफ्रेंस का आयोजन चिरकुंडा बराकर शहर में हुआ । जेसीआई शाहगंज सिटी को वर्ष 2022 में अब तक किए गए प्रदर्शन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कुल मिलाकर अध्याय को 16 अवार्ड प्राप्त हुए । आशीष जायसवाल के रीजन के सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, अमन अग्रहरि को सर्वश्रेष्ठ जूनियर जेसी, हिमांशु गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ सचिव, कार्तिक अग्रहरि को मंडलाध्यक्ष एक्सीलेंस, उज्ज्वल सेठ को सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मर और रविकांत जायसवाल को प्रभावी भाषण कला प्रतियोगिता में सेकेंड रनर अप का अवार्ड मिला । अध्याय के जूनियर जेसी विंग को विशेष सम्मान दिया गया ।
संस्था के पूर्व अध्यक्षों ने इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं । पूर्व अध्यक्ष डॉ राजकुमार मिश्रा ने इसे कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा बताया । पूर्व अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कहा कि यह पुरस्कार आगे और भी ज्यादा प्रयास करने और शानदार जनोपयोगी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित करेंगे । पूर्व अध्यक्ष रविंद्र दुबे ने सभी विजेताओं को बधाई प्रेषित की और आगामी नवंबर में होने वाले मंडल अधिवेशन में और ज्यादा पुरस्कार जीतने की शुभकामनाएं दी ।
0 Comments