जेसीआई शाहगंज शिखर ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सकों को किया सम्मानित
शाहगंज जौनपुर : शाहगंज में डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। समाजिक संस्था शाहगंज जेसीआई शिखर व लायंस क्लब की तरफ से जौनपुर के चिकित्सकों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। जेसीआई शाहगंज शिखर संस्था के अध्यक्ष क्षेमेन्द्र सिंह बताया कि एक जुलाई 1986 बंगाल के मुख्यमंत्री रहे डा. बिधान चंद्र राय को सम्मान व श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके जन्मदिवस को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। डॉक्टर्स डे के इस अवसर पर नगर के गणमान्य एवं कर्तव्यनिष्ठ चिकित्सकों को जो इस करोना जैसी महामारी के समय पर भी प्रथम योद्धा के रूप में, अपनी तथा अपने परिवार वालों की जान की परवाह न करते हुए रात दिन रोगियों की सेवा में लगे रहते हैं। उनका मनोबल बढ़ाने के लिए आज समाजिक संस्था द्वारा चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया हैं।
0 Comments