जौनपुर में हुआ सड़क दुर्घटना, बाउड्री ध्वस्त, युवक की मौत
जौनपुर : खुटहन बाज़ार के चौराहे पर हुआ सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि वहा स्थापित सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है।
बताते है कि यह हादसा रविवार को भोर में उस समय हुआ जब एक ट्रक तेज़ रफ़्तार से प्रयागराज की तरफ से आ रही थी और सीधे बॉउंड्रीवाल से जा टकराई और अंदर सो रहे एक विक्षिप्त युवक को रैादते हुए पार हो गई। आश्चर्य की बात यह है कि इस दुर्घटना में ट्रक चालक साफ साफ बच गया और ट्रक आंषिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई है। बताया गया कि घटना को अंजाम देने के बाद कि चालक मौके से फरार है, घटना के समय चौराहे के करीब चहारदीवारी से हुई ट्रक के टक्कर की तीब्र आवाज दूर तक सुनाई दी इसके बाद तमाम लोग वहां पहुंच गये लेकिन तब तक चालक फ़रार हो गया, हासदे में एक मानसिक रूप से बीमार युवक जो खुटहन बाजार में अक्सर देखा जाता था कि मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
0 Comments