कावड़ यात्रा पर बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल द्वारा किया गया पुष्प वर्षा
शाहगंज ( जौनपुर) शाहगंज में श्रद्धा और जोश के साथ सावन के पहले सोमवार को भक्तों का शिव मंदिरों में जमावाड़ा देखने को मिल रहा है।रात से ही शिव भक्त भोलेनाथ को प्रशन्न करनें के लिए मंदिरों में जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करनें के लिए पहुंच रहें हैं । तो वहीं दूसरी तरफ शाहगंज नगर के जेसीज चौक पर कावड़ यात्रा पर बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल द्वारा पुष्प वर्षा किया गया और बाबा अमरनाथ की आकृति का शिवलिंग रखकर पूजा पाठ किया गया और शिव भक्तों के लिए प्रसाद वितरण भी किया गया कांवड ले जा रहे सभी शिव भक्त प्रसाद ग्रहण कर पूर्ण के भागी बने ।
वहीं दुसरी तरफ सावन के पावन पर्व पर नगर पालिका के अध्यक्ष गीता जायसवाल द्वारा जेसीज चौक पर पेय पदार्थ व झांकी का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में आकर्षक झाँकियाँ कलाकार प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया ।
इस मौके पर क्षत्रिय महा सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, नगर पालिका प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल,क्षेमेन्द्र सिंह, वेद प्रकाश जयसवाल, कृष्ण कांत सोनी, भुवनेश्वर मोदनवाल, मंटू चौरसिया, चंदन मोदनवाल,सिम्पू अग्रहरि, दीपक सोनी, अजय अग्रहरि, अनुराग मिश्रा, अक्षत अग्रहरि, सरवेश चौरसिया,सुशील सेठ भागी ,विनोद आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।
0 Comments