पार्टी नेतृत्व करनें का मौका देतीं हैं तो शाहगंज में कमल खिलाने के साथ-साथ विकास की गंगा बहेंगी-अनील मोदनवाल

पार्टी नेतृत्व करनें का मौका देतीं हैं तो शाहगंज में कमल खिलाने के साथ-साथ विकास की गंगा बहेंगी-अनील मोदनवाल



शाहगंज ( जौनपुर ) नगर निकाय चुनाव होने में भले ही कुछ महीने शेष बचा हुआ हो लेकिन अभी से निकाय चुनाव के मैदान में उतरने वाले नेता पार्टी कार्यालय दिल्ली से लखनऊ तक का चक्कर लगा रहें हैं । यदि हम बात करे जौनपुर के शाहगंज नगर निकाय सीट की 
इस सीट से इस बार बीजेपी की तरफ से आधा दर्जन से अधिक लोग टिकट के लिए दौड़ मे लगें हुए हैं ।आज हम आपकों एक ऐसे बीजेपी नेता से रुबरु करवाने जा रहें हैं जिन्हे हर कोई जानता होंगा । जिनका नाम अनिल मोदनवाल हैं ।अपने मृदुल स्वभाव और मिलनसार प्रवृति को लेकर अनिल मोदनवाल पूरे नगर के लोगों के ह्रदय में बसते है। और इस बार चर्चा हैं कि अनिल मोदनवाल बीजेपी से टिकट मांग रहें हैं । और 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेता अनिल मोदनवाल शाहगंज के भाजपा नेताओं के साथ कड़ी मेहनत किया था । सूत्र बताते हैं कि निकाय चुनाव में अनिल मोदनवाल भाजपा से मैदान में उतरने की तैयारी कर रहें हैं । 
अनिल मोदनवाल का कहना है कि यदि पार्टी नेतृत्व करनें का मौका देतीं हैं तो शाहगंज में कमल खिलाने के साथ-साथ विकास की गंगा बहेंगी ।
यदि शाहगंज नगर की वोट समीकरण की बात किया जायें तो
मोदनवाल समाज की वोट बैंक अनिल मोदनवाल के साथ खड़ा होता दिखाई दे रहा है । बीजेपी अनिल मोदनवाल पर दांव लगाती है तो यह पार्टी के लिए अच्छी संकेत हो सकता है । लेकिन सूत्रों की मानें तो आधा दर्जन से अधिक लोग टिकट के दावेदारी में लगें हैं । अब पार्टी तय करेंगी शाहगंज के सीट से कौन लड़ता है यह तो आनें वाला समय ही बताएगा ।

✍️ विवेक कुमार.....

Post a Comment

0 Comments