शाहगंज में भोलेनाथ के जयकारों से माहौल भक्तिमय रहा

शाहगंज में भोलेनाथ के जयकारों से माहौल भक्तिमय रहा

लायंस क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास ने गंगा जमुनी का मिशाल पेश करतें हुए शिव भक्तों को पेय पदार्थ देकर लिया भोलेनाथ का लिया आर्शिवाद

शाहगंज ( जौनपुर) जौनपुर में सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। रात से ही लोग मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़े। जौनपुर में भोलेनाथ के जयकारों से माहौल भक्तिमय रहा। लोगों ने बेलपत्रों और भांग-धतूरे आदि से महादेव का अभिषेक किया। भोलेनाथ के सामने अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना की गयीं ।जौनपुर के त्रिलोचन महादेव मंदिर पर शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया तो शाहगंज से बेलवाई धाम दर्शन करनें के लिए शिव भक्तों ने जलाभिषेक करनें के लिए निकल पड़े ।
शाहगंज के जेसीज चौक पर शिव भक्तों के स्वागत के लिए सामाजिक संस्था लायंस क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास ने गंगा जमुनी का मिशाल पेश करतें हुए अपनें टीम के साथ शिव को पेय पदार्थ दिया । वहीं शाहगंज के रोडवेज व नई आबादी मोहल्ले में शिव भक्तों के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया ।शाहगंज के चेयरमैन गीता जायसवाल की तरफ से नई आबादी मोहल्ले में झांकी का आयोजन किया गया, भगवान शिव व माता पार्वती का आकर्षण झाँकी देखकर लोग भोलेनाथ की भक्ती में डूब गयें ।
वहीं भोलेनाथ के भक्तों को बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल व बीजेपी मण्डल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि टप्पू ने अपनें हाथों से प्रसाद देतें हुए बोल बम व हर हर महादेव का जयकारा लगाया ।
इस मौके पर मनोज जायसवाल, मनीष अग्रहरि, संजीव जायसवाल, सुभाष यादव,तेज प्रताप निक्कू, पिन्टू स्थाना, किशन अग्रहरि, ज्ञान अग्रहरि, चंदन मोदनवाल, वासु, गोपाल, शनि, संतोष,अनिल संजय,आदि शिव भक्त जगह-जगह कार्यक्रम में उपस्थित रहें ।

Post a Comment

0 Comments