शाहगंज के भठ्ठयारी सराय मोहल्ले में चहुँओर गंदगी चरम पर

शाहगंज के भठ्ठयारी सराय मोहल्ले में चहुँओर गंदगी चरम पर

शाहगंज ( जौनपुर) केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदेश को स्वच्छ बनाने हेतु भरसक प्रयास किया जा रहा है, सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,लेकिन शाहगंज का नगर पालिका अमला के लापरवाही के चलते नगर के वार्ड संख्या चार भठ्ठयारी सराय मोहल्ले में 
 चहुँओर गंदगी चरम पर है। नगर पालिका के लापरवाही के चलते उक्त वार्ड में चारों तरफ गंदगी एवं जगह -जगह कचरों का ढे़र लगे़े है,जिसे साफ-सफाई कराने को लेकर नगर पालिका परिषद के आला अधिकारी उदासीन है। भठ्ठयारी सराय वार्ड के चारो तरफ फैली कचरा एवं गंदगी और कचरो से उठने वाली दुर्गंध से स्थनीय नगरवासी खासे परेशान है। वार्ड में गंदगी व साफ सफाई की समस्या को लेकर उक्त वार्ड के सभासद पति मसूद हसन ने कहा कि नगर पालिका के अधिकारीयों को वार्ड की समस्या का अवगत कराया गया है लेकिन सफाई कर्मियों की लापरवाही के वजह से साफ सफाई अच्छे ढंग से नहीं किया जाता है । वार्ड के लोगों को भी जागरूक होना होंगा अपनें घरों के सामनें गंदगी न फैलाये, और कूड़ा कचरा को डस्टबिन में फेंके ।

Post a Comment

0 Comments