जौनपुर अपर पुलिस अधीक्षक ने शाहगंज सीओ के साथ भारी पुलिस बल के साथ किया पैदल गस्त

जौनपुर अपर पुलिस अधीक्षक ने शाहगंज सीओ के साथ भारी पुलिस बल के साथ किया पैदल गस्त 

शाहगंज जौनपुर : पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देश पर शनिवार सायं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने नगर के विभिन्न मोहल्लों में रूट मार्च कर लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। एडिशनल एसपी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य, कोतवाली में तैनात सभी उप निरीक्षक व भारी पुलिस बल तहसील परिसर से निकलकर नई आबादी, योगी तिराहा, खुटहन मार्ग, सेंट थॉमस रोड, रोडवेज आदि स्थानो पर पैदल मार्च किया। एडिशनल एसपी डॉ. संजय कुमार ने नागरिकों से अपील किया कि किसी भी तरह के सोशल मीडिया मैसेज, या उड़ती अफ़वाहों के चक्कर में न पड़ें। कहा पुलिस आम जनता की सेवा के लिए 24 घंटे पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ खड़ी है। कहा अफवाहों से दूर रहें। अराजकता फैलाने वाले और संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments