जल्द पूर्ण किया जाय सड़क का निर्माण कार्य

जल्द पूर्ण किया जाय सड़क का निर्माण कार्य

जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा आजमगढ़ जौनपुर मार्ग, पंचहटिया में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि शहरी भाग में जो मार्ग गुजरता है उसके दोनों तरफ ड्रेन का निर्माण कराया जाए और विद्युत पोलों को हटाकर मार्ग निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए, जिससे आम जनमानस की समस्या को दूर किया जा सके। उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और समय से कार्य पूरा किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू- राजस्व रजनीश राय तथा अधिशासी अभियंता की टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments